मुंबई: (Mumbai) वर्धा जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। इन तीनों की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार वर्धा जिले में अवैध धंधों में लिप्त व्यवसायी से धीरज राठौड़, राकेश इतवारे और पवन देशमुख द्वारा 30 हजार रुपये की रंगदारी वसूलने की शिकायत पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन को मिली थी। इसी शिकायत की प्रारंभिक जांच के दौरान तीनों पुलिस कर्मी दोषी पाए गए। इसी वजह से पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों कर्मचारियों की विभागीय जांच के लिए एक अधिकारी को नियुक्त किया है। अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद इन तीनों के विरुद्ध अगली कार्रवाई तय की जाएगी।