मुंबई:(Mumbai) छत्रपति संभाजीनगर में अवैध रूप से गर्भपात की गोलियां बेचने के आरोप में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के पास से 17 हजार 87 रुपये कीमत की गर्भपात की गोलियां भी जब्त की हैं। तीनों गिरफ्तार राजू भगवान अहिरे (32), नितिन सुखदेव बटोले और अभिलाष विजय शर्मा से संभाजीनगर क्राइम ब्रांच पुलिस पूछताछ कर रही है।
औषधि प्रशासन विभाग (एफडीआई) के निरीक्षक जीवन दत्तात्रेय जाधव के अनुसार उन्हें महावीर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास अवैध रूप से गर्भपात की गोलियां बेचने के लिए एक व्यक्ति के आने की सूचना मिली थी। उसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने मौके पर निगरानी रखी थी। गर्भपात की गोलियों के साथ राजू अहिरे जैसे ही मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकडक़र उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 4250 रुपये मूल्य की गर्भपात की गोलियां बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित अहिरे की निशानदेही पर पुलिस ने अभिलाष विजय शर्मा को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो 2975 रुपये मूल्य की गर्भपात की गोलियां मिली। इसके बाद इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपित नितिन बटोले को पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर बटोले की जेब में 5 हजार 100 रुपये की गोलियां मिलीं। पुलिस ने इन तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया और मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अशोक शिर्के कर रहे हैं।