Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeमुंबईMumbai: भाजपा छोड़ किसी भी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं...

Mumbai: भाजपा छोड़ किसी भी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं : पंकजा गोपीनाथ मुंडे

Mumbai

झूठी खबर चलाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करेंगी मुंडे

दो महीने तक राजनीतिक जीवन से अवकाश लेने की घोषणा

मुंबई: (Mumbai) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय सचिव पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा छोड़ किसी भी अन्य पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता। उनके बारे में मीडिया के कुछ चैनलों ने झूठी खबर चलाई है, इसलिए उन चैनलों पर उनकी ओर से मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। उन्होंने दो महीने तक राजनीतिक जीवन से अवकाश लेने की भी घोषणा की है।

पंकजा मुंडे ने यह भी कहा कि इस तरह का प्रयास उनका राजनीतिक जीवन खत्म करने के लिए किया जा रहा है, जबकि वे कभी भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से नहीं मिली और पार्टी के आदेश का हमेशा पालन किया है। पंकजा मुंडे ने पत्रकारों को बताया कि पिछले चार साल से उनके साथ गलत खबरें फैलाई जा रही है। जब भी कैबिनेट का विस्तार होता है, कोई है, जो उन्हें बदनाम करने का प्रयास करता है। अब वे खुद मानहानि का मुकदमा करने वाली हैं, जिससे सच सामने आ जाएगा।

पंकजा मुंडे ने कहा कि विधानपरिषद का नामांकन भरने के लिए उन्हें कहा गया था, लेकिन आखिरी वक्त पर मना कर दिया गया। इस बाबत मैंने कहीं भी कुछ नहीं कहा, लेकिन मेरे नाराज होने की खबरें किसी के इशारे पर चलाई गईं। पंकजा मुंडे ने कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई के आदर्शों से प्रभावित हैं। अटल जी का कहना था कि पहले राष्ट्र। हममें भी वही संस्कार है। मेरे पिता गोपीनाथ मुंडे ने भाजपा को सींचकर बड़ा किया है, ऐसे में हम भला इससे अलग कैसे हो सकते हैं।

पंकजा मुंडे ने कहा कि भ्रामक खबरों से वे बहुत परेशान हो गई हैं। उनके हर क्षेत्र में चाहने, जानने वाले हैं। उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों ने ऑफर भी दिया है, लेकिन वे किसी भी कीमत पर भाजपा नहीं छोड़ेंगी। इस तरह की चर्चाओं से वे मानसिक रूप से आहत हो गई हैं, इसलिए दो महीने तक राजनीतिक जीवन से अवकाश ले रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments