मुंबई:(Mumbai) बिलासपुर में एक तेज रफ्तार कार एक युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई. हालांकि, हादसे में युवक बाल-बाल बच गया और उसे एक खरोंच तक नहीं आई। इस घटना के बाद आक्रोशित युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना तरबहार थाना क्षेत्र की है।
BREAKING: फायरिंग रेंज में विस्फोट में सेना का जवान शहीद
मंगलवार की रात एक युवक शराब के नशे में कार चला रहा था। कार में लड़की भी बैठी थी। दोनों शिव टॉकीज से पुराने बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। इसके बाद चौराहे पर कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया और करीब 20 मीटर तक घिसटता रहा। इस घटना में युवक कार के नीचे फंस गया। इसी बीच कार एक पोल से टकराकर रुक गई। इस घटना को देखकर प्रत्यक्षदर्शी भी सहम गए। युवकों की भीड़ ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला। हैरानी की बात यह है कि इस हादसे में युवक को खरोंच तक नहीं आई।