मुंबई:(Mumbai) मुंबई की विशेष कोर्ट ने कोविड घोटाला मामले में आरोपित सुजीत पाटकर और डॉ किशोर बिसुरे को 27 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया है। दोनों आरोपित शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत के नजदीकी हैं। दोनों को ईडी की टीम ने आज सुबह गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने सुजीत पाटकर और डॉ किशोर बिसुरे को आज सुबह गिरफ्तार करने के बाद विशेष कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद ईडी के वकील ने जज एमजी देशपांडे के समक्ष कहा कि इन दोनों की कोविड घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से जांच की जा रही है। इस मामले में कांट्रैक्ट के लिए दी गई रकम और इनकी ओर से दिए गए हिसाब में तालमेल नहीं है। इसलिए इन दोनों से पूछताछ के लिए आठ दिनों तक कस्टडी में भेज दिया। इस मामले की गहन छानबीन ईडी की टीम कर रही है।