
मुंबई:(Mumbai) पुलिस ने नालासोपारा इलाके में एक फार्म हाउस पर रेड कर जिस्मफरोशी के दल दल में फंसी एक महिला को मुक्त करवाकर दो दलालों को गिरफ्तार किया है। पीआई संतोष चौधरी(मानव तस्करी रोधी इकाई) की टीम ने ये कार्यवाही की है। पुलिस को जानकारी मिली कि जिश्मफरोसी के धंधे में कुछ लोग लिप्त है।
इसके बाद एक फर्जी ग्राहक भेजकर दो दलालों को दबोच लिया गया और 24 वर्षीय महिला को मुक्त करवाया गया। पुलिस हवालदार महेंद्र शेट्टी की शिकायत पर अर्नाला पुलिस स्टेशन ने आरोपी आनंद रमेश गवारी – हर्ष फार्म हाउस का मालिक व लक्ष्मण साव (वेटर) के ऊपर धारा 370 (1),34 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।