Saturday, September 6, 2025
Google search engine
HomeमुंबईMumbai: राजग की बैठक में शामिल होगी राकांपा, अजित पवार खुद जाएंगे...

Mumbai: राजग की बैठक में शामिल होगी राकांपा, अजित पवार खुद जाएंगे दिल्ली

Palghar

मुंबई:(Mumbai) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि अगले हफ्ते दिल्ली में होने वाली भाजपा-नीत राजग की बैठक में राकांपा शामिल होगी। इसके लिए वह खुद और प्रफुल्ल पटेल दिल्ली जाएंगे।

अजीत पवार ने शनिवार को नासिक में पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में 18 जुलाई को राजग की बैठक हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए वह प्रफुल्ल पटेल के साथ दिल्ली जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें राज्य की समस्याओं के बारे में बताएंगे। अजित पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी करिश्माई नेता हैं। उनके नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। उनसे मिलकर राज्य की समस्याओं पर चर्चा करेंगे।

अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में इस वर्ष बहुत ही कम बारिश हुई है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से इस वर्ष राज्य में बारिश एक महीने बाद शुरू हुई है, लेकिन उत्तर भारत में जोरदार बारिश हो रही है। इसलिए पूरे देश में मौसम असमान हो गया है। केंद्रीय नैसर्गिक कमेटी के नियमों में बदलाव से राज्यों को असमान बारिश की वजह से लाभ मिल सकता है। यह काम प्रधानमंत्री ही कर सकते हैं।

राकांपा नेता ने कहा कि वे राज्य की समस्याओं को हल करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं। उनका प्रयास किसानों की समस्याएं हल करना है। इसके लिए विपक्ष को भी सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments