मुंबई:(Mumbai) केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के संबंध में शैक्षणिक संस्थानों, प्राचार्यों और प्रोफेसरों का मार्गदर्शन करने के लिए 30 जून को ठाणे में सतीश प्रधान ज्ञान साधना कॉलेज में एक राष्ट्रीय सम्मेलन होगा।
डॉ. सतीश प्रधान ज्ञान साधना कॉलेज के प्राचार्य गणेश भागुरे ने सोमवार को बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस करेंगे। प्राचार्य भागुरे ने कहा कि दरअसल नई शिक्षा नीति को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। इस नीति के बारे में इन सभी दलों को मार्गदर्शन और स्पष्टता प्रदान करने के उद्देश्य से इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ठाणे मनपा के काशीनाथ घाणेकर सभागृह में शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ से किया गया है। सम्मेलन में नई शिक्षा नीति की योजना बनाने वाले शिक्षा विशेषज्ञ शामिल होंगे।
इस सम्मेलन में उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे, शिक्षा सचिव रस्तोगी, चांसलर डॉ. शामिल, रवीन्द्र कुलकर्णी, प्रो. चांसलर डाॅ. अजय भामरे एवं अन्य उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डाॅ. मंजू सिंह, उज्ज्वला चक्रदेव, डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, डाॅ. नितिन करमालकर, डॉ. शोभना वासुदेवन, डॉ. अभय पेठे, डॉ. सरिता अग्रवाल, प्रसाद प्रधान, डाॅ. देवेन्द्र कावड़े जैसे शिक्षाविद् इस सम्मेलन में मार्गदर्शन देंगे।