
मुंबई: (Mumbai) महाराष्ट्र के पुणे शहर में तीन बिल्डरों के आवास एवं कार्यालय समेत विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department team) ने गुरुवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई बेहिसाबी संपत्ति और टैक्सचोरी के मामले की गई।
आयकर विभाग ने इस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई बेहिसाबी संपत्ति और टैक्सचोरी की छानबीन के लिए की जा रही है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी थी। आयकर विभाग की टीम वित्तीय लेनदेन से जुड़े कागजात की छानबीन कर रही है।
पुणे में बिल्डरों की ओर से टैक्स चोरी और बेहिसाबी संपत्ति की शिकायत आयकर विभाग को मिली थी। इसी आधार पर आज सुबह से आयकर विभाग की टीम ने पुणे स्थित सिंध सोसाइटी में रहने वाले तीन बिल्डरों के यहां छापेमारी शुरू की। ये तीनों बिल्डर कमर्शियल पार्टनर हैं। इन बिल्डरों के वित्तीय लेन-देन में अनियमितताएं हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आयकर विभाग ने नासिक में बिल्डरों के यहां लगातार छह दिनों तक छापा मारकर 3,333 करोड़ के बेहिसाबी लेनदेन का खुलासा किया था।




