
मुंबई :(Mumbai) फेक बिल और इनवॉइस लगाकर GST चोरी करने वालों की अब मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. सरकार के साथ राज्य सरकारों ने मिलकर अबतक 1.3 लाख करोड़ रुपए की GST चोरी पकड़ी है। वहीं, मामले में अबतक 190 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
सरकार ने GST में चोरी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए अब सरकार के साथ राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली और GST चोरी करने वालों की नकेल कसनी शुरू कर दी है। दरअसल, लोग फर्जी रसीद लगाकर बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी करते थे। जिसपर फेक इनवॉइसिंग को रोकने के लिए गुजरात, असम और महाराष्ट्र ने राज्य पुलिस के विशेष दस्तों का गठन किया है. फेक इनवॉइसिंग के जरिये जांच एजेंसियों को फ्रॉड बिलिंग को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी। आइए जानते हैं क्या है सरकार का फेक इनवॉइसिंग को रोकने का मास्टर प्लान…