Mumbai : मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक फरवरी को एक कंपनी का मैनेजर ऑटो रिक्शा से जा रहा था. तभी अपराधियों ने चाकू की नोक पर मैनेजर से दिनदहाड़े लाखों रुपये लूट लिए. कंपनी का मैनेजर अकेले रिक्शा से जा रहा था. मौका देखते हुए अपराधियों ने उससे लाखों रुपये लूट लिए. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस स्तरक हो गई थी. पुलिस जांच में लग गई थी. पुलिस अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी. बता दें कि मुंबई पुलिस ने दिनदहाड़े लाखों की लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के बारे में बात करते हुए मुंबई पुलिस के डीसीपी डॉ. महेश्वर रेड्डी ने बताया कि इस लूट की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने बनाई थी.
मुंबई पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी की शाम रुबल प्लास्टिक कंपनी के मैनेजर ऑटो रिक्शा से ऑफिस से अपने घर जा रहे थे. तभी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जोगेश्वरी इलाके में एक शख्स बाइक से आया और मैनेजर को चाकू की नोक पर उनसे पैसों से भरा बैग लूट कर भाग गया. जानकारी के मुताबिक मैनेजर के इस बैग में 22 लाख रुपये थे. अपराधी ने दिनदहाड़े लाखों रुपये उड़ा ले गया. बता दें कि पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो इसके साथ अपराध में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि अपराधि उन्हीं के ऑफिस का एक कर्मचारी है.
कंपनी में काम कर रहा था लूट का मास्टरमाइंड
अपराधियों ने चाकू की नोक पर कंपनी के मैनेजर से दिनदहाड़े 22 लाख रुपये लूट ले गए. मैनेजर ने लूट की जानकारी पुलिस दी. जहां पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया वहां पर एक सीसीटीवी भी लगा था. कैमरे में यह घटना कैद हो गई. पुलिस इस मामले की जांच शुरू की तो हाईवे पर उसको सीसीटीवी कैमरा दिखा. मुंबई पुलिस ने कैमरा को खंगाला तो आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों नंदकुमार कांबले, शनि सुर्वे और उनके एक और साथी को धर दबोचा है. पुलिस का मुताबिक अपराधियों के पास से लूट के पैसे बरामद हुए हैं. अपराधियों के पास से 22 लाख में से 19 लाख रुपये बरामद किए हैं. अपराधियों ने तीन लाख खर्च कर दिए हैं. बता दें कि इस लूट का मास्टरमाइंड नंदकुमार कांबले था. कांबले रुबल प्लास्टिक कंपनी में पिछले तीन-चार महीने से काम कर रहा था. कंपनी के मैनेजर को रोज शाम में पैसों से भरा बैग ले जाते देखा था. कांबले अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.