Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeCrimeMumbai: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,...

Mumbai: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी है कनेक्शन

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने राजस्थान से गिफ्तार कर लिया है। बांद्रा पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया है और उसे लेकर मुंबई लेकर आ रही है। कल उसकी कोर्ट में पेशी होगी। मुम्बई की बांद्रा पुलिस और जोधपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की कुख्यात लॉरेंस गैंग बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) से क्या कनेक्शन है इसकी भी जांच होगी। शख्स ने सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद उसके परिवार को भी धमकी दी थी।

अभिनेता सलमान खान को हाल में यहां उनके कार्यालय में धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था जिस सिलसिले में पुलिस ने आईपी एड्रेस की जांच की तो पता चला कि वह ‘रोहित गर्ग’ नामक आईडी से ईमेल भेजा गया था। ईमेल भेजने वाले ने हिंदी में लिखा, ‘‘गोल्डी भाई (गैंगस्टर गोल्डी बराड़) मामले को बंद करने के लिए सलमान खान से आमने-सामने बात करना चाहते थे। अगली बार, झटका देखने को मिलेगा।’’ पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

मूसेवाला के परिवार को भी दी थी धमकी
गिरफ्तार किए गए बिश्नोई के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपी ने यह धमकी भरा ई-मेल किस मकसद से भेजा था और क्या वाकई उसका लॉरेश्न बिश्नोई गैंग से कोई वास्ता है। क्योंकि मूसे वाला हत्याकांड और सलमान को धमकी देने, दोनों के पीछे ही बिश्नोई गैंग का नाम आता रहा है और बिश्नोई ने किसके कहने पर ये मेल किया था, लॉरेंस गैग में ये शख्स किसके संपर्क में था, इन सभी बातों की जांच की जाएगी।

मुम्बई पुलिस आरोपी को लेकर जोधपुर से मुंबई लेकर आ रही है कल उसे कोर्ट मे पेश किया जाएगा और फिर उसकी कस्टडी मांगी जाएगी। इसके बाद डीसीपी के मुताबिक पंजाब पुलिस को भी इसकी सूचना दी जाएगी और अगर मूसे वाला हत्याकांड में उसकी संलिप्तता पाई जाती है तो इस मामले में भी जांच की जाएगी और उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments