
मुंबई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम्स अधिकारियों ने चार अलग-अलग मामलों में बड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 8.46 करोड़ रुपये की ड्रग्स और 3 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना ज़ब्त किया है। इन मामलों में विदेशी नागरिकों समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम्स सूत्रों के अनुसार, स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर माले से आए और दुबई जा रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय पकड़ा गया, जब वह मोम में छिपाकर लाई गई सोने की धूल वाले चार अंडाकार पैकेट किसी अन्य व्यक्ति को सौंप रहा था। इन पैकेटों का कुल वजन 1,460 ग्राम था और इनकी कीमत लगभग 1.86 करोड़ रुपये आंकी गई है। बांग्लादेशी नागरिक और उसके सहयोगी को कस्टम्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य मामले में, दुबई से मुंबई होते हुए बैंकॉक जा रहे एक भारतीय ट्रांजिट यात्री को मोम में छिपाई गई सोने की धूल के दो अंडाकार पैकेट सौंपते हुए पकड़ा गया। इन पैकेटों का वजन 810 ग्राम था, जिसकी कीमत करीब 1.03 करोड़ रुपये है। इस मामले में भी आरोपी यात्री और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, मंगलवार को मस्कट से मुंबई पहुंचे एक भारतीय यात्री के पास से कड़ा और चेन के रूप में 230 ग्राम सोना ज़ब्त किया गया, जिसकी कीमत 29.35 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी ने यह सोना अपने वॉलेट और शरीर पर छिपाकर रखा था। ड्रग्स तस्करी के एक अलग मामले में, खास खुफिया जानकारी के आधार पर बैंकॉक से आए एक यात्री से 8.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत लगभग 8.46 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। कस्टम्स अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर तस्करी के खिलाफ सख्त निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





