Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeMumbai: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार

Mumbai: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार

Mumbai

मुंबई:(Mumbai) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार गुट के नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान कोल्हापुर निवासी प्रशांत पाटिल के रूप में की गई है। धमकी आने के बाद छगन भुजबल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मंत्री भुजबल ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उनके कार्यालय पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत कार्यालय की ओर से पुलिस को दी गई थी। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। भुजबल ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह शरद पवार अथवा उनके परिवार की ओर से धमकी नहीं दी जा सकती। वे शरद पवार और उनके परिवार को जानते हैं, वे लोग ऐसा काम नहीं कर सकते हैं। बहुत जल्द इसका खुलासा हो जाएगा।

एक जानकारी के अनुसार भुजबल के कार्यालय में सोमवार को धमकी भरा फोन आया था, इसी आधार पर पुलिस ने आरोपित प्रशांत पाटिल को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि शराब के नशे में उसने छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी दी थी।

भुजबल ने अजित पवार के साथ राकांपा से बगावत कर शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का फैसला किया। इसी वजह से भुजबल को मिली धमकी के बाद शक की सुई राकांपा की ओर मुड़ने लगी थी। हालांकि भुजबल के बयान के बाद पुलिस अब और सतर्कता के साथ जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments