Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeCrimeसांसद नवनीत राणा को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी,...

सांसद नवनीत राणा को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज


अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा को एक ऑडिशो संदेश के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ऑडियो उन्हें व्हाट्सएप पर भेजा गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। एफआईआर के मुताबिक, संदेश भेजने वाले ने सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सांसद नवनीत राणा को तीन मार्च को उनके फोन नंबर पर धमकी भरा संदेश मिला, जिसके बाद उनके निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ऑडियो क्लिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्द कहे गए हैं। पुलिस ने राणा के पीए की शिकायत पर आपराधिक धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं नवनीत राणा और उनके पति
नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा अप्रैल 2022 में एक राजनीतिक तूफान के केंद्र में थे, जब उन्होंने मुंबई में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का आह्वान किया, जिससे शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गुस्से में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। नवनीत ने आगामी लोकसभा चुनाव में अमरावती (एससी) सीट से फिर से चुनाव लड़ने का दावा किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments