Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeFashionमदर स्माइल विद्यालय का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

मदर स्माइल विद्यालय का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

वसई। पालघर जिला स्थित वसई इलाके में संचालित मदर स्माइल इंटरनेशनल विद्यालय का ५वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विद्यार्थियों, अभिवावक, विद्यालय के शिक्षकों, नॉन टीचिंग स्टाफ, सभी ट्रस्टी, शुभचिंतको के उपस्थिति में शनिवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि रामकुमार पाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रकाश कुमार मनुरे (सेकेट्री नेहरू युवा केन्द्र संघटन भारत सरकार) द्वारा माता सरस्वती एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गंगाजली, स्वर्गीय चौथी पाल के तैलचित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया। उसके बाद कक्षा बाल शिशु से लेकर ७वीं वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, एकांकिक, सोलो डांस, ग्रुप डांस, नाटक की प्रस्तुति की गई। इसमे खास आकर्षण का केंद्र रहा “श्री राम” का अयोध्या वापसी पर तैयार किया गया विशेष नृत्य प्रदर्शन, जिसमे प्रभु श्री राम के जीवनी का पूरा इतिहास नृत्य के माध्यम से कक्षा ४थी के बच्चो ने प्रस्तुत किया, प्रस्तुति इतनी मन मोहक ठीक की दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शन भी खड़े होकर जय श्री राम के नारे के साथ अभिवादन करने लगे। कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुतियो में बच्चो द्वारा जय श्री गणेशा, बम बम बोले गानों पर नृत्य रहा। इसके साथ ही पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता पर बच्चो द्वारा संदेशात्मक नाटक भी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी ललित पाल ने विद्यालय के अभी तक के सफर एवं आगे के विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नितिन भोईर (समाजसेवक), राम सिंह, जेपी सिंह (पूर्व अध्यापक), शुप्रभात चिल्ड्रेन्स अकैडमी (जौनपुर) के ट्रस्टी, पाल इन्शुरन्स सर्विसेस के संस्थापक महेंद्र पाल, मेडिटेस्ट लैब के प्रोपराइटर अमित पाल, राजकुमार फाउंडेशन ६४से संदीप पाल, शिक्षक वीरेंद्र पाल, शिक्षक राजाराम पाल, शिक्षक अशोक पाल, विनोद पाल इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments