
प्रमोद कुमार
डोंबिवली। कल्याण में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं द्वारा दो फेरीवालों की पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि फेरीवालों ने मराठी भाषा और मराठी लोगों का अपमान किया, जिसे लेकर राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों की जमकर पिटाई कर दी। फेरी वालों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक ठाणे जिले के वाशिंद का रहने वाला एक छात्र किसी काम से कल्याण आया था। छात्र ने रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक पर फेरीवाले से कुछ सामान खरीदा, लेकिन सामान में कुछ खराबी निकली सामान बदलवाने के लिए छात्र फिर से स्काईवॉक पर आया लेकिन फेरीवालों ने सामान बदलने से इनकार कर दिया। जब छात्र ने अपने पैसा वापस मांग, तो फेरीवालों ने पैसा लौटाने से भी मना कर दिया। इस बात को लेकर फेरीवाला और छात्र के बीच बहस होने लगी। आरोप है कि दो फेरीवालों ने छात्र को मराठी भाषा और मराठी लोगों को लेकर कुछ कह दिया। जिसके बाद छात्र ने मनसे कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें घटना की जानकारी दी। मराठी भाषा के अपमान की बात सुनकर आधे दर्जन से अधिक मनसे के कार्यकर्ताओं ने स्काईवाक पर पहुंचकर दोनों फेरीवालों की खूब पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संजय निरुपम ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस घटना की निंदा करते हुए मनसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “…मनसे के कायर गुंडे कल्याण में गरीब फेरीवालों की पिटाई कर रहे हैं। यह घटना रविवार की है। अभी तक इन गुंडों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। जबकि इनकी गिरफ़्तारी होनी चाहिए। मनसे की गुंडागर्दी हाल के दिनों में फिर से बढ़ गई है। क्या मंत्रालय में बैठी त्रिमूर्ति मनसे को शह दे रही है? महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मेरी माँग है कि इस गुंडागर्दी पर रोक लगाएं। कल्याण की घटना की जांच कराएं और गरीब उत्तर भारतीय फेरीवालों की बेरहमी से पिटाई करनेवाले गुंडों को गिरफ़्तार करने का आदेश दें।