
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में स्वास्थ्य उपकेंद्रों से लेकर संदर्भ सेवा अस्पतालों तक सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को सशक्त करने हेतु एक समग्र परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को एशियाई विकास बैंक (ADB) के सहयोग से एक ‘मिशन’ के रूप में क्रियान्वित किया जाए ताकि नागरिकों को गुणवत्ता पूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित एशियाई विकास बैंक के सहयोग से चिकित्सा शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर, मित्रा संस्था के CEO प्रवीण परदेशी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी और ADB के प्रतिनिधि निशांत जैन (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) उपस्थित थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने राष्ट्रीय कैंसर उपचार नीति का उल्लेख करते हुए राज्य में कैंसर के निदान और उपचार के लिए प्रभावी संदर्भ सेवा प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कीमोथैरेपी, रेडिएशन थैरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों को शामिल करते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में स्थापित हो रहे सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ संबंधित जिलों के अस्पतालों को जोड़ा गया है। जिन जिलों में जनसंख्या और रोगियों की संख्या अधिक है, वहां स्वतंत्र अस्पतालों की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। धाराशिव में चिकित्सा शिक्षा विभाग का स्वतंत्र अस्पताल स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि पीजी मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद एक निश्चित अवधि तक सरकारी अस्पतालों में सेवा देना अनिवार्य करने की संभावना की जांच की जाए।
ADB सहयोग से राज्य में चल रही प्रमुख परियोजनाएं:
अलिबाग और सिंधुदुर्ग में सामान्य अस्पतालों का निर्माण कार्य प्रगति पर
अमरावती, वाशिम और धाराशिव के अस्पताल टेंडर स्तर पर
गुणवत्ता सुधार के लिए ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल – MUHS को हब और सात अस्पतालों को स्पोक के रूप में विकसित किया जा रहा है
आधुनिक स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) विकसित की जा रही है
सातारा, चंद्रपुर और सर जे. जे. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए उपकरण खरीदे जा रहे हैं
अंगदान और प्रत्यारोपण से संबंधित संस्थाओं की स्थापना प्रस्तावित
मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करें और स्वास्थ्य व्यवस्था को नवाचारों से सुसज्जित करें ताकि राज्य की जनता को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।