
मीरा भाईंदर। मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने वार्ड समिति क्रमांक ०४ में अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ 24 दिसंबर यानी मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ९६ अनधिकृत झोपड़ियों और १२ कबाड़ गोदामों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नेमिनाथ हाइट्स के पास बांस और तिरपाल की मदद से बने इन ढांचों पर की गई।
महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक के निर्देश पर कार्रवाई
महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर के निर्देशानुसार, उपायुक्त (अतिक्रमण विभाग) कल्पिता पिंपले के नेतृत्व में वार्डों में अनधिकृत निर्माणों की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के आधार पर संबंधित वार्डों के पदाधिकारियों को अनधिकृत निर्माण, हॉकर्स, गैराज, फुटपाथ व्यवसायियों, अनधिकृत होर्डिंग्स और झोपड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
९६ झोपड़ियों और १२ कबाड़ गोदाम ध्वस्त
अतिक्रमण विभाग ने जेसीबी मशीनों की मदद से वार्ड क्रमांक ०४ में नेमिनाथ हाइट्स के पास ९६ झोपड़ियों और १२ कबाड़ गोदामों को हटाया। यह कार्रवाई अतिक्रमण विभाग प्रमुख नरेंद्र चव्हाण, सहायक आयुक्त सुधाकर लेंडवे, कनिष्ठ अभियंता, अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी, फेरीवाला दस्ता और महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवानों की मौजूदगी में संपन्न हुई।
अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ व्यापक अभियान
मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने पिछले कुछ हफ्तों में अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा है। इस तरह की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए महानगरपालिका की टीम लगातार निगरानी कर रही है। महानगरपालिका ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में अनधिकृत निर्माणों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




