
मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए.शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को लाड समिति की सिफारिशों के अनुसार सेवानिवृत्त, स्वैच्छिक सेवानिवृत्त और मृतक सफाई कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कुल 62 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिनमें 01 जूनियर इंजीनियर, 06 क्लर्क, 03 चपरासी और 52 सफाई कर्मचारी शामिल हैं। यह पहल उन परिवारों के लिए राहत का सबब बनी है, जो अपने सदस्य की सेवा समाप्ति या मृत्यु के बाद आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। आयुक्त ने 27 जुलाई 2025 को सरकार के निर्देशानुसार कुल 168 उत्तराधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। इनमें से 62 उम्मीदवारों ने आवश्यक चिकित्सा और चरित्र सत्यापन दस्तावेज समय पर जमा किए थे, जिन्हें 25 अगस्त 2025 को औपचारिक रूप से नियुक्त किया गया। आयुक्त राधाबिनोद ए. शर्मा ने इस मौके पर नवनियुक्त कर्मचारियों को निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे और उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले भी उपस्थित थे। मनपा के इस सकारात्मक निर्णय से कई परिवारों को आर्थिक स्थिरता और भविष्य के लिए मजबूत आधार मिला है। सभी नवनियुक्त कर्मचारियों ने इस पहल के लिए आयुक्त, अपर आयुक्त, उपायुक्त और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।