
मीरा-भाईंदर। शहर में बढ़ते धूल कणों और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मीरा-भाईंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन प्रशासन द्वारा विशेष डस्ट कंट्रोल कैंपेन चलाया जा रहा है। नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए.शर्मा के निर्देशानुसार डस्ट कंट्रोल सिस्टम की सहायता से शहर के विभिन्न हिस्सों में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेष रूप से शहर की प्रमुख और व्यस्त सड़कों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से फाउंटेन होते हुए गायमुख तक डस्ट कंट्रोल मशीनों द्वारा बड़े पैमाने पर पानी का स्प्रे किया गया। लगातार बढ़ते ट्रैफिक, विकास कार्यों के चलते सड़कों की खुदाई और शुष्क मौसम के कारण उड़ने वाले धूल कणों को देखते हुए यह अभियान प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही वार्ड समिति क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05 और 06 के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़कों और अधिक प्रदूषित क्षेत्रों में भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम प्रशासन को शहर में संचालित आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट से प्रदूषण को लेकर नागरिकों की शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित प्लांटों का निरीक्षण किया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर आवश्यक दंडात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धूल, कचरा और प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा। नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में भी शहर के विभिन्न हिस्सों में डस्ट कंट्रोल, सफाई अभियान और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य नियमित रूप से जारी रहेंगे।




