Thursday, October 30, 2025
Google search engine
HomeArchitectureमंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले ने गन्ना पेराई सत्र से पहले कोल्हापुर-सातारा राष्ट्रीय...

मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले ने गन्ना पेराई सत्र से पहले कोल्हापुर-सातारा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में तेजी करने का दिया निर्देश

मुंबई। कोल्हापुर और सातारा क्षेत्रों में गन्ना पेराई सत्र जल्द शुरू होने वाला है, जिसके चलते कोल्हापुर-सातारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गन्ना परिवहन का यातायात बढ़ने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले ने इस मार्ग पर निर्माणाधीन अंडरपास और सर्विस रोड के कार्य को तत्काल गति देने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को कराड में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री भोसले ने कहा कि सड़क निर्माण के चलते मार्ग पर यातायात जाम की स्थिति बनती है। आगामी दिनों में बैलगाड़ियों और ट्रैक्टरों के बड़े पैमाने पर आवागमन के कारण जाम की समस्या और बढ़ सकती है। इसलिए स्लिप रोड और वैकल्पिक सड़कों को तुरंत दुरुस्त करते हुए मार्ग को यातायात योग्य बनाया जाए। इस बैठक में विधायक मनोज घोरपड़े, लोक निर्माण विभाग के सचिव अबासाहेब नागरगोजे, राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्रीय अधिकारी अंशुमाली श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक संजय कदम, उप सचिव सचिन चिवटे सहित अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि कोल्हापुर और सातारा के जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मंत्री भोसले ने निर्देश दिया कि यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस और जिला प्रशासन विशेष योजना तैयार करे, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 48 पर जाम वाले स्थानों पर क्रेन और ट्रैफिक वार्डन की तैनाती सुनिश्चित की जाए। ठेकेदारों को भी अंडरपास के कार्य को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कराड में सड़क निर्माण का कार्य डेढ़ महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments