
मुंबई। रत्नागिरी जिले के जयगड बंदर से काजू एवं अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात की प्रक्रिया तेजी से पूर्ण करने के निर्देश मत्स्य व्यवसाय एवं बंदर मंत्री नितेश राणे ने दिए हैं। मंगलवार को इस संबंध में मंत्रालय में आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। बैठक में महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.प्रदीप, मत्स्य व्यवसाय आयुक्त किशोर तावडे, मित्रा संस्था के सलाहकार परशराम पाटील के साथ जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मंत्री नितेश राणे ने कहा कि निर्यात प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए आवश्यक सभी प्रकार की सहायता विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोकण क्षेत्र के उत्पादों का शीघ्र और सुगम निर्यात सुनिश्चित करने के लिए यह प्रक्रिया पूरी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बंदरगाह से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कोल्हापुर–वैभववाड़ी रेलवे मार्ग का कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है। साथ ही, उत्पाद परीक्षण प्रयोगशाला 15 जनवरी तक शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री राणे ने कहा कि इस सीजन में जयगड बंदर से काजू के निर्यात को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को पूरी तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ ही उत्पादकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करने के भी निर्देश उन्होंने दिए।




