Sunday, December 14, 2025
Google search engine
HomeBusinessमाइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात

माइक्रोसॉफ्ट भारत में एआई में 17.5 अरब डॉलर का करेगी निवेश

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बुनियादी ढांचे, कौशल विकास और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में सहयोग के लिए 17.5 अरब डॉलर (लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए) का निवेश करने जा रही है। कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि यह निवेश भारत की एआई महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा। यह एशिया में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। नडेला ने कहा कि यह कदम एआई-प्रधान भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमताओं को मजबूत करेगा।
अगले दो वर्षों में 3 अरब डॉलर का निवेश
माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही घोषणा की थी कि अगले दो वर्षों में भारत में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। कंपनी अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को एआई कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखती है, जिससे देश की दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़े।
एआई कौशल कार्यक्रमों को बढ़ावा
माइक्रोसॉफ्ट की योजना में क्लाउड और कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, एआई कौशल कार्यक्रमों का विकास और सुरक्षित व संप्रभु डेटा प्रणालियों का समर्थन शामिल है। वर्ष 2024 में कंपनी ने एआई कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘एडवांटा (आई)जीई इंडिया’ पहल शुरू की थी। भारत में तेजी से बढ़ते एआई बाजार को देखते हुए अन्य बड़ी टेक कंपनियां भी महत्वपूर्ण निवेश कर रही हैं। अमेजन ने कहा है कि वह स्थानीय क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में 12.7 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिससे 2030 तक देश के 1.5 करोड़ छोटे व्यवसायों को लाभ मिलेगा। कंपनी अगले पांच वर्षों में 40 लाख सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को एआई प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments