
मुंबई। महाराष्ट्र खाद्य व औषध प्रशासन (एफडीए) के मंत्री नरहरि जिरवाल ने गुरुवार को मुंबई के बांद्रा पूर्व स्थित एफडीए मुख्यालय में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर्स और दवा कंपनियों की अपीलों पर सुनवाई की और संबंधित मामलों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक के दौरान एफडीए मुख्यालय के सह आयुक्त (औषध) दादाजी गहाने ने मंत्री नरहरि जिरवाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके अलावा, औषध विभाग सह आयुक्त विजय जाधव (मुंबई मंडल) और खाद्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे। बता दें कि एफडीए के औषध विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस के निलंबन या निरस्तीकरण करने पर यदि किसी मेडिकल स्टोर या दवा कंपनी को इस फैसले पर आपत्ति होती है, तो वे एफडीए मंत्री के समक्ष अपील कर सकते हैं। वहीं इसी प्रक्रिया के तहत जिन लोगों ने अपील की थी उसपर आज मंत्री नरहरि जिरवाल ने समीक्षा की और संबंधित पक्षों की दलीलें सुनीं।
सुनवाई और चर्चा के प्रमुख बिंदु
मेडिकल स्टोर्स और दवा कंपनियों की शिकायतों और अपीलों पर विचार किया गया।
एफडीए की नीतियों और नियमों के क्रियान्वयन में सुधार को लेकर चर्चा हुई।
औषध विभाग और खाद्य विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
एफडीए की कार्यप्रणाली को मजबूत करने पर जोर
मंत्री नरहरि जिरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्य एवं औषध प्रशासन की प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें। बैठक के दौरान एफडीए की आगामी योजनाओं और सुधारों पर भी चर्चा हुई।