Friday, July 11, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशMeerut: कांवड यात्रा से पूर्व सड़कों को करें गड्ढामुक्त मंडलायुक्त

Meerut: कांवड यात्रा से पूर्व सड़कों को करें गड्ढामुक्त मंडलायुक्त

Meerut

मेरठ:(Meerut) मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। निर्माणाधीन योजनाओं और लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति लाई जाए।

आयुक्त सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री के 37 विकास प्राथमिकता कार्यकर्ताओं की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि सभी अधिकारी विकास कार्यों में रुचि लें, जिससे प्रदेश स्तर पर मंडल एवं जनपद की रैकिंग में और अधिक सुधार आ सकें।

आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गर्भवती महिलाओं की जांच, आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड, नवजात वैक्सीनेशन, पीपीपी परियोजना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (वित्तीय प्रगति), जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण तथा मां-नवजात ट्रैकिंग ऐप आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए इनमें सुधार लाने के निर्देश दिए।

पशुपालन विभाग के अंतर्गत निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं भरण-पोषण की समीक्षा करते हुए सहभागिता योजना के अंतर्गत लोगों को सौंपे गए पशुओं का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के संबंध में जारी शासनादेश पर चर्चा की।

आयुक्त ने ऑपरेशन कायाकल्प, शिक्षा का अधिकार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा नवीन स्कूल आदि की समीक्षा की गई। आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए सड़कों को गड्ढामुक्त करके अन्य तैयारियों की कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सीडीओ मेरठ शशांक चौधरी, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments