
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक संस्था कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा खार पूर्व स्थित गुरुद्वारा में डॉ आर एन कूपर अस्पताल ब्लड सेंटर व मेडीलैब के सहयोग से ब्लड डोनेशन शिविर व मेगा मेडिकल चेकअप का आयोजन रविवार को किया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव व भाजपा मुंबई सचिव श्री अभिजीत राणे, जीएसटी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अखिलेश तिवारी व संस्था अध्यक्ष एस के तिवारी ने दिप प्रज्वलित कर किया। इस चिकित्सा शिविर का लाभ झोपड़पट्टी इलाके के रहिवासियों ने लिया और युवाओं ने रक्तदान किया। उक्त मौके पर संस्था के दिनेश केसरी, गणपत गांवकर, पूनम दुबे, नरेंद्र मिश्रा, एडवोकेट पारस हरणेशा, दयाराम भाटी, जसबीर कौर भामरा, बद्रीनाथ मौर्या, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र मल्लाह, वरिष्ठ पत्रकार वी बी माणिक ज्ञानेद्र पांडे, लक्ष्मीकान्त शुक्ल व कूपर अस्पताल ब्लड बैंक की टीम व अन्य लोग उपस्थित रहे।


