
पालघर। मीरा-भायंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी के एक मामले में वॉन्टेड नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ₹56.12 लाख कीमत की एम्फ़ैटेमिन बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेनरी उचेन्ना उवाकवे (38) के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया का नागरिक है। क्राइम ब्रांच यूनिट-2, वसई को गुप्त सूचना मिली थी कि उवाकवे विरार पश्चिम के कलम-राजोड़ी इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने 17 दिसंबर को दोपहर करीब 3.45 बजे कलम-राजोड़ी रोड पर छापा मारकर उसे हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी मूल रूप से नाइजीरिया के अबुजा का रहने वाला है और फिलहाल नालासोपारा पश्चिम में रह रहा था। वह तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज एक बड़े ड्रग्स मामले में वॉन्टेड था, जिसमें पहले ही 5.60 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी) ज़ब्त की जा चुकी है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 280 ग्राम एम्फ़ैटेमिन और एक मोबाइल फोन बरामद किया। ज़ब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 56,12,000 रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 की धारा 8(सी), 21, 21(सी), 22 और 29, साथ ही फॉरेनर्स एक्ट, 1946 की धारा 14 के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। एमबीवीवी पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कब से ड्रग तस्करी में सक्रिय था और उसके संपर्क किन-किन राज्यों या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हुए थे।



