
मुंबई। मुंबई के शिवड़ी इलाके में मंगलवार दोपहर एक चॉल में भीषण आग लग गई, जिसके चलते कई तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों के अनुसार, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। यह आग रेती बंदर मार्ग स्थित गुरुकृपा चॉल में अपराह्न करीब 3:15 बजे लगी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में आग केवल एक कमरे तक सीमित थी, लेकिन वहां रखे एलपीजी सिलेंडरों के फटने के बाद आग तेजी से फैल गई और आसपास के चार से पांच कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कुल चार एलपीजी सिलेंडर फटने की पुष्टि हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुंबई दमकल सेवा ने आग को दूसरे स्तर (लेवल-2) की आग घोषित किया। दमकल विभाग के अनुसार, अपराह्न 3:31 बजे तक मौके पर आठ दमकल गाड़ियां, 10 पानी के टैंकर और अन्य अग्निशमन वाहन तैनात कर दिए गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर शाम 4:35 बजे चारों ओर से काबू पा लिया गया, जिससे इसके आगे फैलने की संभावना टल गई। फिलहाल दमकल विभाग द्वारा कूलिंग ऑपरेशन और विस्तृत जांच की जा रही है।



