
मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर 2025 में दो बड़ी फिल्मों – ‘मालिक’ और ‘तेहरान’ – के साथ बॉलीवुड में एक नए और निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रही हैं। यह साल उनके करियर का अब तक का सबसे परिवर्तनकारी वर्ष माना जा रहा है। पहली फिल्म ‘मालिक’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें वह पहली बार राजकुमार राव के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी व जय शेवक्रमणी द्वारा निर्मित यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में मानुषी का लुक और किरदार अब तक के उनके किसी भी रूप से अलग और गंभीर होगा, जिसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया है, जिससे दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है। दूसरी फिल्म ‘तेहरान’ एक जियो-पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें वह जॉन अब्राहम के साथ एक्शन-प्रधान भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में उन्होंने क्रॉप्ड हेयरस्टाइल और हथियारों के साथ कई सशक्त दृश्य शूट किए हैं, जो उनके पारंपरिक ग्लैमरस अंदाज़ से बिल्कुल विपरीत हैं। दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के तहत बन रही यह फिल्म भी 2025 में रिलीज़ होगी। इन दोनों फिल्मों से साफ है कि मानुषी अब सौंदर्य के परे जाकर ऐसी भूमिकाओं को चुन रही हैं जो गंभीर, चुनौतीपूर्ण और कलाकार के रूप में उनके विकास को दर्शाती हैं। ‘मालिक’ और ‘तेहरान’ के ज़रिए वह खुद को एक बहुआयामी अभिनेत्री के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार हैं और उनके प्रशंसक उन्हें इन नए, अनदेखे अवतारों में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।