Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeझारखंडMandi: दीवार पत्रिका किसलय के पर्यावरण विशेषांक का विमोचन

Mandi: दीवार पत्रिका किसलय के पर्यावरण विशेषांक का विमोचन

Mandi

मंडी:(Mandi) सीसे स्यांजी में दीवार पत्रिका किसलय के तीसरे अंक का विमोचन प्रधानाचार्य अक्षय कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। पत्रिका का इस बार का अंक पर्यावरण विशेषांक है। इस अंक में पर्यावरण से जुड़ी सामग्री ही सजी है जिसमें खूबसूरत पेंटिंग्स, कहानियां, कविताएं प्रमुख हैं।

इस अंक में कंचन व संजना की कहानियां, करिश्मा, दीया, निशा, देवदत्त, परमजीत, भारती, भानुप्रिया की कविताएं तथा काजल, ध्रुव, महक, लितेश, खुशबू, अंशिका, शीतल, पारुल, भारती, ललिता, दिव्यांश, रक्षा, हरीश, सिमरन की पेंटिंग्स तथा पौधे रोपते हुए बच्चों के चित्र मुख्य आकर्षण है। हर बार की तरह, यह सभी रचनाएं जहां बच्चों के द्वारा लिखी गईं उनकी मौलिक रचनाएं हैं वहीं बच्चे ही पत्रिका के संपादक बने हैं।

इस बार की संपादकीय टीम में मुख्य संपादक लितेश व संजना है वहीं संपादक का कार्य करिश्मा और हरीश ने संभाला है। उप संपादक अंकिता, काजल व कंचन हैं वहीँ सलाहकार संपादक भानुप्रिया व भारती हैं। इस अंक के कार्टूनिस्ट हैं महक और ध्रुव। विमोचन के अवसर पर बच्चों ने अपनी स्वयं रचित रचनाएं पढकर सभी को आनंदित और भाव विभोर किया। यह कार्यक्रम बहुत शानदार रहा।

पत्रिका के मार्गदर्शक हिंदी प्रवक्ता पवन चौहान ने बताया कि आज पर्यावरण जिस तरह से प्रदूषित किया जा रहा है उसमें ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक गहरी समझ पैदा करते हैं।

बता दें, सीसे स्यांजी के विद्यार्थियों की रचनाएं देश की पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित हो रही हैं। यह महत्वपूर्ण है कि पूरे प्रदेश में यह दूसरी पत्रिका है जो निरंतर कार्य कर रही है। बच्चों को साहित्य से जोडऩे और पाठ्यक्रम को रुचिपूर्ण बनाने में दीवार पत्रिका महत्वपूर्ण रोल अदा करती है।

प्रधानाचार्य अक्षय कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए साहित्य व पठन-पाठन के इस व्यवहारिक जुड़ाव के लिए दीवार पत्रिका के महत्त्व पर बात की। उन्होंने कहा कि दीवार पत्रिका बच्चों का ध्यान सकारात्मक गतिविधियों की ओर खींचती है। इस अवसर पर रचनाकार बच्चों को पवन के सौजन्य से प्रधानाचार्य द्वारा कलर बॉक्स बांटे गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments