मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के शिवकर गांव में रविवार तड़के चोरी की कोशिश का विरोध करने पर चोर ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पंकज दहाणे ने कहा, तीनों आरोपी चोरी करने के लिए मृतक के घर गए थे। शोर सुनने के बाद मृतक जग गया और चोर को धर दबोचा। आपसी भिंड़त में आरोपियों ने पीड़ित की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
मुरादाबाद में चोरी का विरोध
इससे पहले, एक घर में चोरी करने घुसे चोर ने चोरी का विरोध करने पर गृहस्वामी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मामला 13 मार्च का है। चोर ने 45 वर्षीय कारीगर रहमत अली की पेट में चाकू घोंप दिया। भागने की कोशिश कर रहे चोर को परिवार वालों ने धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में जयंतीपुर मंसूरी कॉलोनी की है।
देर रात दिया चोरी को अंजाम
चोर देर रात घर में चोरी करने घुसे थे और तभी रहमत की पत्नी ने रात करीब तीन बजे खटपट की आवाज सुनी। इससे उसकी नींद खुल गई। चोर को देखते ही पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चोर ने महिला को धक्का दिया और भागने की कोशिश की।
चाकू से किए कई वार
पत्नी की आवाज सुनते ही पति की नींद टूट गई और वह चोर से भिड़ने लगा। इस बीच चोर ने रहमत पर चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया। चीख पुकार सुनते ही रहमत का बेटा रहमान उठा और उसने चोर को घेर लिया। चोर ने भागने की कोशिश की लेकिन सभी ने उसे चाकू के साथ धर दबोचा। घटना की सूचना मिलने के बाद मझोला पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी के आरोपी को हिरासत में ले लिया।