
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में 4 साल की बच्ची के साथ हुए क्रूर दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। शुक्रवार को मालेगांव में भारी विरोध देखने को मिला, जहां हजारों लोगों ने शहर बंद के दौरान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अदालत के बाहर जोरदार नारेबाजी की और पैदल मार्च निकाला। हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए जब कुछ लोगों ने अदालत परिसर में घुसने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। पुलिस के अनुसार यह जघन्य घटना 16 नवंबर को डोंगराले गांव में हुई, जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इस बीच राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि झिरवल ने पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। उनके साथ मराठा आंदोलन के कार्यकर्ता मनोज जरांगे भी मौजूद थे। मंत्री झिरवल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा और सरकार इस बात का पूरा प्रयास करेगी कि आरोपी को दो महीने के भीतर कठोरतम सजा मिले। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस संवेदनशील मामले में वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा जाएगा। इस घटना के बाद पूरे मालेगांव क्षेत्र में गुस्सा और शोक का माहौल है तथा लोग न्याय की त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




