
मुंबई। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ आज दोपहर भारतीय वायु सेना के विमान से मुंबई पहुंचे। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चिरंजीव प्रसाद, प्रमुख सचिव राधिका रस्तोगी, जिला कलेक्टर राजेंद्र क्षीरसागर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को होटल ताज पैलेस में आयोजित अगले कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया।