
मुंबई। मलाड पुलिस ने एक कुख्यात मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। सभी बरामद वाहन होंडा एक्टिवा स्कूटर हैं। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने मुंबई के विभिन्न हिस्सों में दर्ज टू-व्हीलर चोरी के चार मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर को मलाड वेस्ट स्थित न्यू लिंक रोड पर क्लाउड नाइन हॉस्पिटल के सामने वाली गली से एक होंडा एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया था। स्कूटर मालिक की शिकायत पर मलाड पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 303(2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
जांच के दौरान मलाड पुलिस टीम ने घटनास्थल और आरोपी के फरार होने के संभावित रास्तों पर लगे करीब 40 से 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। इसके अलावा, मलाड, जोगेश्वरी और वी.बी. नगर इलाकों में दर्ज अन्य होंडा एक्टिवा चोरी के मामलों से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सभी चोरी की वारदातों को एक ही आरोपी ने अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को मालवणी इलाके की ओर जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस सब-इंस्पेक्टर तुषार सुखदेव के नेतृत्व में मलाड पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय सूचना के आधार पर दो दिन और दो रात लगातार निगरानी रखी।
पूछताछ में कबूल किया अपराध
आरोपी को उसके ही इलाके में देखे जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पिछले पांच से छह महीनों के भीतर मलाड, जोगेश्वरी और वी.बी. नगर क्षेत्रों में कई दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रथम सुरेंद्र बोम्मा (18) के रूप में हुई है, जो मालवणी, मलाड (पश्चिम) का निवासी है। आरोपी के पास से चोरी किए गए कुल पांच होंडा एक्टिवा स्कूटर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने चोरी के अन्य वाहन कहां बेचे या छिपाए थे। मलाड पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।



