
इंद्र यादव
मुंबई। नए साल की शुरुआत में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मुलुंड ईस्ट के ऐरोली टोल नाका इलाके से 2.01 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और फ्लेवर्ड पान मसाला ज़ब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर 8 जनवरी 2026 की तड़के पुलिस और एफडीए की संयुक्त टीम ने ऐरोली टोल नाका और पुराने जकात नाका के पास जाल बिछाया और जैसे ही ट्रकों व टेंपो का काफिला वहां पहुंचा, उन्हें रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान गाड़ियों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ, जिसे अवैध रूप से मुंबई के बाजारों में खपाने की तैयारी थी। इस कार्रवाई में कुल 14 वाहन जब्त किए गए हैं और ड्राइवरों व ट्रांसपोर्टरों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह माल गुजरात के वापी और महाराष्ट्र के भिवंडी व बायकुला जैसे इलाकों से लाया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि यह केवल सामान्य तस्करी नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध नेटवर्क का हिस्सा है, जिसको देखते हुए आरोपियों पर मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। ज़ब्त किए गए गुटखे के सैंपल लैब टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं और इस रैकेट के मुख्य सप्लायरों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2012 से गुटखा और सुगंधित तंबाकू के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध व्यापार और युवाओं को नशे की ओर धकेलने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त संदेश है कि ऐसे अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।




