

मुंबई। महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बिना पंजीकरण और आयात लाइसेंस के आयातित सौंदर्य प्रसाधनों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को मुंबई के दो स्थानों और ठाणे के एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध उत्पाद जब्त किए गए। साथ ही, औषधि एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 का उल्लंघन पाए जाने पर ठाणे में एक स्थान से आयुर्वेदिक उत्पाद भी जब्त किया गया। मुंबई स्थित क्रॉफर्ड मार्केट के मेसर्स बेरा ब्यूटी और मेसर्स मैक्स एंड मोर प्रोफेशनल मेकअप स्टोर पर मुंबई मण्डल की सहायक आयुक्त निशिगंधा पाष्टे की देखरेख में औषधि निरीक्षक हेमंत अडे और पूनम सालगांवकर द्वारा छापा मारा गया। इस कार्रवाई में क्रमशः 2,40,065 रुपए और 61,132 रुपए मूल्य के सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए गए। जब्ती की प्रक्रिया में औषधि निरीक्षक राकेश एडलावर तथा सहायक आयुक्त जालना (आईबी शाखा) की टीम ने भी सहयोग किया। उल्हासनगर ठाणे में सहायक आयुक्त रोहित राठौड़ के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक एस.एस.भुजबल द्वारा मेसर्स ब्यूटी बैंड पर छापेमारी की गई, जिसमें 1,32,888 रुपए मूल्य के अवैध सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए गए। इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त रत्नागिरी (आईबी शाखा) शशिकांत यादव, औषधि निरीक्षक अहिल्यानगर (आईबी शाखा) जावेद शेख तथा वाशिम (आईबी शाखा) के मनीष गोतमारे सक्रिय रहे। साथ ही, मेसर्स श्री कस्तूरी आयुर्वेद, उल्हासनगर से ‘ल्यूको लॉक’ नामक आयुर्वेदिक उत्पाद आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर जब्त किया गया। औषधि निरीक्षक जोसेफ चिरामल द्वारा 540 रुपए मूल्य का यह उत्पाद औषधि एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के उल्लंघन के तहत जब्त किया गया। इस संबंध में निर्माता के विरुद्ध आगे की जांच जारी है। यह सभी छापेमार कार्रवाई संयुक्त आयुक्त (सतर्कता) डॉ. राहुल खाड़े, मुंबई माडल के सह आयुक्त विजय टी. जाधव और कोकण मण्डल के सह आयुक्त भूषण पाटिल के निर्देश पर की गई। संचालन की निगरानी सहायक आयुक्त (आईबी) मुंबई वी. आर. रवि, सहायक आयुक्त (मुंबई) निशिगंधा पाष्टे, तथा सहायक आयुक्त (ठाणे) रोहित राठौड़ की टीम द्वारा की गई।




