Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeCrimeनए साल से पहले मुंबई में ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई: 36.72 करोड़...

नए साल से पहले मुंबई में ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई: 36.72 करोड़ की हेरोइन जब्त, तीन महिलाओं सहित 9 ड्रग पेडलर गिरफ्तार

मुंबई। नए साल के जश्न से पहले मुंबई पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ते हुए दक्षिण मुंबई में एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। पायधुनी पुलिस ने इस ऑपरेशन में कुल 36.72 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है और तीन महिलाओं समेत नौ ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई की शुरुआत 16 दिसंबर को मस्जिद बंदर इलाके में पी. डी’मेलो रोड से हुई, जहां जलाराम नटवर ठक्कर (37) और वसीम मजरुद्दीन सैयद (27) को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। उनके पास से 326.22 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच में पता चला कि यह हेरोइन रुबीना मोहम्मद सैयद खान (30) के जरिए सप्लाई की गई थी, जबकि पूछताछ में शबनम शेख को खेप का असली मालिक बताया गया। फरार शबनम को बाद में राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मस्जिद बंदर इलाके से मुस्कान समरुल शेख (19) को पकड़ा गया, जिसने शबनम को ड्रग्स सप्लाई की थी। मुस्कान से पूछताछ के दौरान मेहरबान अली का नाम मुख्य सप्लायर के तौर पर सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर 24 दिसंबर को अब्दुल कादिर शेख को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.38 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की। जांच आगे बढ़ते हुए ओशिवारा के आनंद नगर इलाके तक पहुंची, जहां छापेमारी के दौरान नवाजिस गालिब खान, सारिक मोहम्मद सलीम सलमानी और समद गालिब खान को हेरोइन के कागज के पैकेट पैक करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके से 33.86 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई। इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस ने कुल 8.832 किलोग्राम हेरोइन, 8.26 लाख रुपये नकद, 10 लाख रुपये की एक कार और 12 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिससे बरामद प्रतिबंधित सामग्री और संपत्ति का कुल मूल्य 36.72 करोड़ रुपये आंका गया है। यह कार्रवाई जोन-2 के पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर और सहायक पुलिस आयुक्त रेणुका बुवा के मार्गदर्शन में पायधुनी पुलिस टीम ने अंजाम दी। पुलिस के मुताबिक, अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments