Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeCrimeडीआरआई की बड़ी कार्रवाई: मुंबई एयरपोर्ट पर खजूरों में छिपाई गई 21.78...

डीआरआई की बड़ी कार्रवाई: मुंबई एयरपोर्ट पर खजूरों में छिपाई गई 21.78 करोड़ रूपए की कोकीन बरामद

मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बेहद चौंकाने वाले तरीके का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने फ्रीटाउन से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया, जिसके पास से खजूर के फलों में छिपाई गई 2.178 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इस कोकीन की अनुमानित कीमत 21.78 करोड़ रूपए बताई जा रही है। डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि सामान की जाँच के दौरान उन्हें खजूरों के वजन और आकार में असमानता का संदेह हुआ। जब खजूरों को खोला गया, तो पाया गया कि उनके बीज निकालकर उनकी जगह सफेद पाउडर से भरे छोटे काले दाने रखे गए थे। प्रारंभिक जांच में उस पदार्थ की पुष्टि कोकीन के रूप में हुई। सूत्रों के अनुसार, यात्री फ्रीटाउन (सिएरा लियोन) से दोहा होते हुए मुंबई पहुंचा था। जब अधिकारियों ने उससे पूछताछ की, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद डीआरआई टीम ने उसके संपर्कों की निगरानी शुरू की और एक दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, जो मुंबई हवाई अड्डे के बाहर उस खेप को लेने के लिए इंतज़ार कर रहा था। अधिकारियों का कहना है कि तस्कर अब लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं ताकि हवाई अड्डे की जाँच प्रणाली को धोखा दिया जा सके। हालाँकि, इस ताजा बरामदगी ने डीआरआई की सतर्कता और तस्करी रोकने की दक्षता को भी साबित किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया गया है। डीआरआई अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कोकीन सिंडिकेट किस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और क्या मुंबई इसका वितरण केंद्र था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- “यह मामला इस बात का प्रमाण है कि तस्कर कितनी बारीकी से योजना बनाते हैं, लेकिन हमारी टीमें भी उतनी ही सतर्क और तकनीकी रूप से सुसज्जित हैं। खजूरों के भीतर कोकीन छिपाने का यह तरीका अब तक का सबसे अनोखा प्रयास था। डीआरआई की यह कार्रवाई हाल के महीनों में मुंबई हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी और सबसे अनोखी ड्रग बरामदगी मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments