
भिवाड़ी (राजस्थान)। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग, भिवाड़ी में तैनात एक संविदाकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुभाष चंद उर्फ सोनू के रूप में हुई है, जो आयकर विभाग में डेटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) के पद पर कार्यरत था। एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी भिवाड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, परिवादी ने अपने पुराने पैन कार्ड को बंद करवाने के लिए आयकर विभाग में प्रार्थना पत्र दिया था। इस कार्य के एवज में आरोपी सुभाष चंद ने ५,००० रुपये की रिश्वत की मांग की और लगातार दबाव बनाकर परिवादी को परेशान कर रहा था। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी चौकी भिवाड़ी के प्रभारी एवं उप अधीक्षक पुलिस (ट्रैप लीडिंग ऑफिसर) परमेश्वर लाल ने उप महानिरीक्षक पुलिस (तृतीय) राजेश सिंह के सुपरविजन में ट्रैप की योजना बनाई। तय रणनीति के तहत एसीबी टीम ने आरोपी को ४,००० रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही दबोच लिया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा उसके ठिकानों पर तलाशी सहित अन्य अग्रिम कार्रवाई जारी है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद भिवाड़ी स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में हड़कंप मच गया है।




