
मुंबई। तस्करी की कोशिशों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए, मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III के हवाई अड्डा आयुक्तालय ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर 3 और 4 अगस्त, 2025 को चलाए गए विशेष अभियानों में 6.41 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का सोना और नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। इन मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
सोने की तस्करी का खुलासा
3 अगस्त को एक पारगमन यात्री ने लगभग 1.51 किलोग्राम सोने की धूल, जिसकी कीमत करीब 1.39 करोड़ रुपए है, हवाई अड्डे के एक कर्मचारी को सौंप दी। इस सोने को मोम में छिपाकर चार टुकड़ों में ढाला गया था। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने संदिग्ध गतिविधि को भांपते हुए कर्मचारी को रोका और सोना बरामद किया। आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
नशीले पदार्थ की बरामदगी
इसके अलावा, अधिकारियों ने जांच के दौरान एक ट्रॉली बैग में वैक्यूम-सील पैकेटों में छिपाए गए 5.027 किलोग्राम हरे रंग के टुकड़े बरामद किए, जिन्हें हाइड्रोपोनिक मारिजुआना (खरपतवार) माना जा रहा है। इसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में आरोपी को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम, 1985 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और तस्करी पर रोक लगाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि दोनों मामलों में विस्तृत जांच जारी है।