Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraमुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एंबुलेंस में फटा सिलेंडर, ऑक्सीजन सप्लाई...

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एंबुलेंस में फटा सिलेंडर, ऑक्सीजन सप्लाई कटने से महिला की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस में सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण यह हादसा हुआ। ऐरोली की रहने वाली पीड़िता नीलाबाई कवलदार (74) को इलाज के लिए कर्नाटक में उनके पैतृक शहर ले जाया जा रहा था। इस बीच, वाहन के इंजन में शॉर्ट सर्किट के बाद दो धमाके हुए। इस दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाने से वेंटिलेटर सपोर्ट पर मौजूद नीलाबाई की मौत हो गई। घटना के समय पीड़िता सहित सात लोग एम्बुलेंस में थे। हालांकि सभी समय रहते एम्बुलेंस से उतर गए थे। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। चश्मदीदों का कहना है कि पहला विस्फोट होने के बाद एम्बुलेंस उल्टी दिशा में चलने लगी और सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गई। तभी दूसरा धमाका भी हो गया। इसके परिणामस्वरूप एम्बुलेंस और मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए। एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर दूसरी एंबुलेंस भेजी गई, लेकिन तब तक बीमार महिला की मौत हो चुकी थी। जांच के बाद ही हादसे का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments