मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने 2024 में “महावाचन उत्सव” की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य छात्रों में पढ़ने की आदत और किताबों के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करना है। यह पहल 20 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी, जिसमें अब तक राज्य के 96,639 स्कूलों के 12,30,557 छात्रों ने हिस्सा लिया है। पढ़ने की इस पहल का उद्देश्य न केवल छात्रों में रचनात्मकता और संचार कौशल को विकसित करना है, बल्कि उन्हें मराठी साहित्य और संस्कृति से भी जोड़ना है। कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ते मोबाइल और स्क्रीन के उपयोग के कारण बच्चे पढ़ने की आदत से दूर होते जा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने इस उत्सव की शुरुआत की। राज्य परियोजना निदेशक आर.विमला के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य छात्रों को कम उम्र से ही किताबों के प्रति आकर्षित करना है, ताकि उनका व्यक्तित्व विकास हो सके। ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस महावाचन उत्सव का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। उन्होंने छात्रों को प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट कुछ नया पढ़ने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता और पुरस्कार तीन आयु समूहों—तीसरी से पांचवीं, छठी से आठवीं, और नौवीं से बारहवीं तक—के छात्रों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुस्तकों के रूप में पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। छात्रों को अपनी पसंदीदा किताब पढ़कर समीक्षा लिखनी होती है और वेब एप्लिकेशन के जरिए अपनी प्रतिक्रिया वीडियो या ऑडियो में अपलोड करनी होती है। पुस्तक प्रदर्शनियाँ और पुस्तक मेले छात्रों, अभिभावकों, और शिक्षकों को नई पुस्तकों के बारे में जानकारी देने और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पूरे राज्य में पुस्तक प्रदर्शनियाँ और पुस्तक मेले आयोजित किए जा रहे हैं।