मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को जनता को आगाह करते हुए कहा कि विपक्षी महाविकास अघाडी (एमवीए) को दिया गया एक-एक वोट महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गयी मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना और किसानों को मुफ्त बिजली योजना को बंद करने का काम करेगा। बावनकुले ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में हार के डर के कारण विपक्षी एमवीए में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि लाडकी बहन योजना को रोकने के लिए कांग्रेस ने उच्च न्यायालय का रुख किया लेकिन उसे वहां से भी राहत नहीं मिली। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष ने दावा किया, ‘एमवीए को दिया जाने वाला एक-एक वोट मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना, किसानों को मुफ्त बिजली और केंद्र की खाद्य सुरक्षा योजना को रोकेगा। एकनाथ शिंदे सरकार की प्रमुख पहल लाडकी बहन योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने १,५०० रुपये दिए जाएंगे और सहायता की पहली किश्त १७ अगस्त को उनके बैंक खातों में जमा होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने किसानों के बिजली बिल माफ करने के साथ-साथ महिलाओं को तीन मुफ्त सिलेंडर बांटने की भी घोषणा की है। बावनकुले ने शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनावों में हार का डर है क्योंकि उन्हें पता है कि ये योजना स्थायी हैं और जब तक महायुति सत्ता में है, तब तक यह जारी रहेंगी। ठाकरे ने पिछले सप्ताह कहा था कि लाडकी बहन योजना का उद्देश्य विधानसभा चुनावों से पहले महिला मतदाताओं को रिश्वत देना है।