उद्धव बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बीजेपी का आदमी करार देकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. प्रकाश अंबेडकर ने एबीपी न्यूज को बताया कि देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार का शपथ ग्रहण शरद पवार के कहने पर किया गया. ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है.
एनसीपी महिला प्रदेश अध्यक्ष का निशाना
इसी बयान पर एनसीपी महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्या चव्हाण ने पटलवार कर प्रकाश अंबेडकर पर जमकर निशाना साधा है. एनसीपी महिला अध्यक्ष चव्हाण ने कहा, सनसनीखेज खबरें फैलाना प्रकाश अंबेडकर का शौक हो गया है. अगर किसी को बड़ा नेता बनना है तो शरद पवार को लेकर टिप्पणी कर दीजिए. आप खबरों में आ जाएंगे.
प्रकाश अंबेडकर AIMIM के साथ क्यों जुड़े थे. वो तो बीजेपी की बी टीम मानी जाती है. बीजेपी की बी टीम के साथ शामिल होने के बाद वो अगर उद्धव ठाकरे के साथ आ रहे है तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर उन्होंने शरद पवार को लेकर कुछ कहा है तो यकीनन वो उस समय होश में नही रहे होंगे.
महाराष्ट्र में बीजेपी के सत्ता को बाहर करने का काम अगर किसी ने किया है तो शरद पवार ने किया है. मुझे लगता है कि प्रकाश अंबेडकर को पब्लिसिटी चाहिए इसीलिए उन्होंने इस तरीके का बयान दिया है. उनके बयान में कोई तथ्य नहीं है. प्रकाश अंबेडकर में इतनी ताकत नहीं है कि वह महा विकास आघाडी के घटक दलों के बीच दरार पैदा कर सकें. उनको जो बोलना है वो बोलेंगे. किसी का मुंह कोई बंद नही सकते हैं. हमारा गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हुआ थे. हम अपनी बात पर कायम हैं.