Tuesday, April 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedविवादित फैसले के बाद महाराष्ट्र केसरी के रेफरी नितीश काबलिये तीन साल...

विवादित फैसले के बाद महाराष्ट्र केसरी के रेफरी नितीश काबलिये तीन साल के लिए निलंबित

अहिल्यानगर। महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ ने महाराष्ट्र केसरी 2025 के फाइनल के दौरान हुए विवादास्पद फैसले के चलते अंतरराष्ट्रीय रेफरी नितीश काबलिये को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। 67वीं सीनियर राज्य कुश्ती चैंपियनशिप और महाराष्ट्र केसरी टूर्नामेंट 29 जनवरी से 2 फरवरी तक अहिल्यानगर में आयोजित किया गया था। ओपन वर्ग के मैट डिवीजन में फाइनल मुकाबला पृथ्वी मोहोल और शिवराज रक्षे के बीच हुआ। मैच के दौरान रेफरी ने निर्णय दिया कि रक्षे पिनफॉल से हार गए हैं। लेकिन रक्षे ने इस निर्णय को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और गुस्से में आकर एक रेफरी को पकड़कर उसे लात मार दी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। रक्षे को कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया और बाद में उन्हें तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेट रेसलिंग बॉडी ने अंतरराष्ट्रीय रेफरी विलास कथूरे की अगुवाई में एक जांच समिति गठित की, जिसमें पता चला कि उस मुकाबले में नितीश काबलिये मुख्य रेफरी थे, जबकि सुपरस्टार माने और विवेक नायकल साइड रेफरी की भूमिका में थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments