मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के तीन अक्टूबर से ब्रिटेन, जर्मनी और स्विट्जरलैंड की दावोस यात्रा को रद्द करने की मांग की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’(पूर्व में ट्विटर) पर जारी पोस्ट में ठाकरे ने मंत्री पर करदाताओं के पैसे से छुट्टी मनाने का आरोप लगाया। ठाकरे ने लिखा, लंदन और म्यूनिख में आप जिस तथाकथित गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे, उसमें भाग लेने वाले कौन हैं। जब वर्तमान में स्विट्जरलैंड के दावोस में डब्ल्यूईएफ (विश्व आर्थिक मंच) की ओर से कुछ भी नहीं है, तो आप कौन सा ‘निरीक्षण दौरा’ करेंगे। उन्होंने पूछा, क्या इसका संबंध वहां यातायात प्रबंधन से है । क्या आप दावोस के संरक्षक मंत्री हैं। ठाकरे ने कहा कि दावोस का ‘निरीक्षण दौरा’ पूरी तरह दिखावा है क्योंकि वहां विश्व आर्थिक मंच की बैठक जनवरी में है। उन्होंने कहा कि सामंत को ‘‘करदाताओं के पैसे पर अपनी स्विट्जरलैंड की छुट्टी रद्द करनी चाहिए। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास इतना पैसा उपलब्ध है, तो उसे किसानों को राहत देनी चाहिए या पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के बारे में बात करनी चाहिए ।