
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र के किसान हरित ऊर्जा के माध्यम से देश में दूसरी हरित क्रांति का नेतृत्व करेंगे। राज्य सरकार किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने के लिए सौर ऊर्जा से संचालित गाँव विकसित कर रही है। मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री सौर कृषि फीडर परियोजना 2.0 के तहत वाशिम जिले के उंबराठा और धाराशिव जिले के नारंगवाड़ी में परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
सौर ऊर्जा से किसानों को दिन में बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को दिन में टिकाऊ और मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। वर्तमान में राज्य में किसानों को 16,000 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है। सभी कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा में बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से जारी है, और इस पहल से किसानों की निर्भरता पारंपरिक बिजली आपूर्ति पर कम होगी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने विश्वास व्यक्त किया कि हरित ऊर्जा को अपनाने से राज्य के किसानों के लिए आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ होंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने और किसानों को सशक्त बनाने का माध्यम बनेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुजाता सौनिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद थे। कार्यक्रम में उंबराठा और नारंगवाड़ी के किसानों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया और इस पहल के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।