नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने विधानसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर एक बार फिर अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे और इस दौरान यह तय होगा कि उनकी पार्टी कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अजित पवार ने स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे की पहली बैठक हो चुकी है और दूसरी बार बैठक करके सीटों का बंटवारा तय किया जाएगा। उन्होंने बताया,हम 288 सीटों में से किसे कौन सी सीट मिलेगी, इस पर चर्चा करेंगे। इसमें वैकल्पिक योग्यता मानदंड लागू होंगे।
शिवसेना नेता के बयान पर प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र में हाल ही में शिवसेना नेता तानाजी सावंत द्वारा एनसीपी नेताओं पर दिए गए बयान पर अजित पवार ने कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा, “अगर किसी ने कुछ कहा है, तो मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैंने शुरुआत में ही फैसला कर लिया है कि मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा। अगर कोई मेरी आलोचना करता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं काम करने में विश्वास रखता हूं।
विधानसभा चुनाव की तैयारी
महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, और इस समय सीट बंटवारे को लेकर राजनीति में उठापटक जारी है। एनसीपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीटों की बंटवारे को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा ताकि चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके। अजित पवार का यह बयान राजनीति में आ रहे बदलावों और आगामी चुनाव की तैयारी को दर्शाता है।