
नई दिल्ली। महाकुंभ 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 24×7 चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की है। प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी और छिवकी स्टेशनों पर आधुनिक उपकरणों से लैस ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए गए हैं, जहां डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हमेशा मौजूद रहेंगे। इन रूम्स में ईसीजी मशीन, डिफ़िब्रिलेटर, ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर और ग्लूकोमीटर जैसे उपकरण उपलब्ध होंगे। चिकित्सा सेवाओं के लिए स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, और अन्य स्वास्थ्यकर्मी तीन शिफ्टों में तैनात रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर रेलवे अस्पतालों से समन्वय कर रेफर किया जाएगा। भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुंभ को सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद बनाना है, जिससे श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय सुविधाएं और आरामदायक यात्रा अनुभव मिल सके।